वर्ल्ड बॉक्सिंग कपः भारतीय महिला मुक्केबाज़ का ऐतिहासिक स्वर्ण!
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए हैं।
इनमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। तीनों स्वर्ण पदक हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते जिन्होंने प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से देश का मान बढ़ाया।
निज संवाददाता। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। तीनों स्वर्ण पदक हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते जिन्होंने प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से देश का मान बढ़ाया। कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत को पहला स्वर्ण पदक साक्षी ढांडा ने 54 किग्रा वर्ग में दिलाया। उन्होंने अपने तेज और आक्रामक मुक्कों से अमेरिका की योसलाइन पेरेज़ को सर्वसम्मति से हराया। साक्षी की जीत ने भारतीय खेमे में उत्साह भर दिया। इसके बाद 23 वर्षीय जैस्मीन लंबोरिया ने 57 किग्रा वर्ग में ब्राजील की जुसीलेन सेक्वेरा रोमेउ को 4:1 से मात दी। जैस्मीन ने अपनी लंबी पहुंच का फायदा उठाते हुए करीबी मुकाबले में जीत हासिल की और आखिरी राउंड में शानदार काउंटर लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की।