अब नए कलेवर में ‘गंभीर समाचार’
करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं। यानी गंभीर समाचार ने एक पाक्षिक के रूप में दोबारा अपना सफर शुरू किया है। यह पत्रिका समाज व जीवन के हर क्षेत्र की खबरों से पाठकों को रू-ब-रू कर रही है। सोलह पेज की पत्रिका में हमारी कोशिश है कि राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय के साथ-साथ स्थानीय खबरों को समान रूप से स्थान मिले और उन्हें हम पाठकों के सामने पेश कर सकें।
About Us