मेजर जनरल डी.के. सिंह ने ईस्टर्न कमांड के बंगाल सब-एरिया के नए कमांडर का पद संभाला

मेजर जनरल डी.के. सिंह ने ईस्टर्न कमांड के बंगाल सब-एरिया के नए कमांडर का पद संभाला

 

निज संवाददाता : मेजर जनरल डी.के. सिंह ने बुधवार को ईस्टर्न कमांड के तहत बंगाल सब-एरिया के नए कमांडर का पद संभाला। कमांड में यह बदलाव एक औपचारिक समराहो के दौरान हुआ, जब मेजर जनरल राजेश ए. मोघे ने अपने 37 साल के करियर के आखिर में अपने बाद वाले को कमांड सौंपी।

मेजर जनरल डी.के. सिंह एक बहुत अनुभवी ऑफिसर हैं जिनका इंडियन आर्मी में शानदार करियर रहा है। बंगाल सब-एरिया के एक ऑफिसर ने कहा-कमांड में फॉर्मल बदलाव ने फॉर्मेशन के ऑपरेशनल और एडमिनिस्ट्रेटिव लीडरशिप में एक अहम पल को दिखाया।

बंगाल सब-एरिया, कोलकाता में मौजूद बंगाल का एक ज़रूरी आर्मी फॉर्मेशन है। यह सेना के ईस्टर्न कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है और ऑपरेशन, एडमिनिस्ट्रेशन और वेलफेयर जैसी कई एक्टिविटीज़ के लिए ज़िम्मेदार है।

ईस्टर्न कमांड के सीनियर ऑफिसर्स ने कहा कि यह बंगाल सरकार के साथ सेना के ज़रूरी लिंक्स में से एक बना हुआ है।

लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के पार चीन के मिलिट्री बिल्ड-अप के साथ, ईस्टर्न कमांड के सीनियर ऑफिसर्स के एक सेक्शन ने कहा कि फाइटिंग फॉर्मेशन्स की लॉजिस्टिक ज़रूरतों के लिए बंगाल सब-एरिया का रोल और भी अहम हो जाता है।

सूत्रों ने बताया कि ईस्टर्न कमांड के आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी ने मेजर जनरल डी.के. सिंह को बंगाल सब-एरिया की कमांड संभालने पर बधाई दी और उनकी लीडरशिप पर भरोसा जताया।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News