कांग्रेस नेता ने भगवान राम से की राहुल गांधी की तुलना
भाजपा बोली-'अक्षम्य' अपमान
निज संवाददाता : कांग्रेस के एक नेता ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है। इसको लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले की इस हरकत पर बहुत ही तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे आस्था का 'अक्षम्य' अपमान बताया है। पार्टी ने इसे 'चापलूसी की हद' भी कहा है। पटोले ने एक इंटरव्यू में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि उनके नेता वही कर रहे हैं, जो भगवान राम करते थे।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने नाना पटोले के बयान पर एक्स पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा-नाना पटोले का राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करना करोड़ों हिंदू भक्तों की भावनाओं और आस्था का एक अक्षम्य गंभीर अपमान है। नाना पटोले ने पहले अनादरपूर्वक माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के अयोध्या में दिव्य राम मंदिर पहुंचने और देश के कल्याण के लिए प्रार्थना करने पर उसके शुद्धिकरण की मांग की थी।
बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि 'नाना पटोले की शर्मनाक टिप्पणियां और कपटी मानसिकता बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं और बहुत ही ज्यादा निंदनीय हैं। क्या नाना पटोले राहुल गांधी से यह पूछने की हिम्मत करेंगे कि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नाच गाना कार्यक्रम जैसा मजाक क्यों उड़ाया या राहुल गांधी अभी तक अयोध्या राम मंदिर क्यों नहीं गए?'
वहीं बीजेपी के एक और प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने चापलूसी की हद दिखाई है। कांग्रेस पार्टी कहती है कि राहुल गांधी भगवान राम जैसे हैं। हाल ही में कहा था कि सोनिया गांधी के चलते ही क्रिसमस मनाया जा सकता है। किस तरह की चापलूसी है यह? और फिर आप हिंदू आस्था का अपमान कर रहे हैं? यह वही कांग्रेस पार्टी है जो कहती थी कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए। इसी कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को नाच गाना कहा। वे हिंदुओं की आस्था पर हमले करते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में पटोले से पूछा गया कि अयोध्या मंदिर बने बहुत समय हो गया है, अभी तक राहुल गांधी वहां नहीं पहुंचे हैं। इसपर पटोले ने कहा-भगवान राम का काम हमारे नेता राहुल गांधी जी कर रहे हैं। भगवान राम का काम ही था शोषितों, वंचितों, पीड़ितियों को न्याय दिलाना। और पूरे देश में घूमकर हमारे नेता वही काम कर रहे हैं, जो काम भगवान राम का था। मंदिर में जाकर फोटो सेशन करने से ज्याद शोषितों-पीड़ितों की सेवा करना, ये राहुल जी को ज्यादा अच्छा लगता है।
