डोनाल्ड ट्रंप के 500 फीसद टैरिफ वाले बिल पर भारत का दो टूक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा-किसी दबाव में नहीं बदलेगी भारत की ऊर्जा नीति
निज संवाददाता : अमेरिकी के प्रस्तावित 500 फीसदी टैरिफ बिल पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी। एमईए प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमें इस बिल के बारे में जानकारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल या यूरेनियम जैसी चीजों का आयात करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने वाले बिल को मंजूरी दी। भारत, चीन और ब्राजील रूसी तेल और यूरेनियम के बड़े आयतक हैं। अगर ये बिल पास होता है तो इन देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है।
इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा-एनर्जी सोर्सिंग के बड़े सवाल पर हमारा रुख जगजाहिर है। हम ग्लोबल मार्केट के बदलते डायनामिक्स और अपने 1.4 अरब भारतीय लोगों की एनर्जी सिक्योरिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग सोर्स से सस्ती एनर्जी हासिल करने की जरूरत से गाइड होते हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा-भारत की ऊर्जा नीति किसी दबाव में नहीं बदलेगी। हमारा ध्यान इस बात पर है कि भारत के लोगों को सस्ती ऊर्जा मुहैया कराई जाए।
