बीजेपी नेता पर लगा ट्रेन में चादर चोरी का आरोप

-टीएमसी के वीडियो पोस्ट करने पर गरमाई बंगाल की राजनीति

बीजेपी नेता पर लगा ट्रेन में चादर चोरी का आरोप



निज संवाददाता  : बंगाल में बीजेपी नेता पर ट्रेन में चादर चोरी करने का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस और टीएमसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी नेता ने इसे साजिश बताया है। हालांकि ट्रेन की चादर चोरी का मामला सियासी हो गया है। वायरल वीडियो को साझा करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उसके बाद कुछ टीएमसी नेता बीजेपी नेता के घर कंबल लेकर पहुंच गए।
वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन अटेंडेंट एक शख्स पर चादर चोरी का आरोप लगा रहा है। वीडियो बंगाली भाषा में है। दोनों के बीच बहस होती है। अटेंडेंट शख्स से बैग खोलकर चादर वापस रखने को कह रहा है। बताया जा रहा है कि नेता मृण्मय मजूमदार हैं, जो हुगली में बीजेपी लीगल सेल के नेता हैं।
बताया जा रहा है कि मृण्मय मजूमदार हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से हुगली कोर्ट जा रहे थे। वह रात को ट्रेन में चढ़े और सुबह जब ट्रेन रुकने वाली थी, उससे पहले अटेंडेंड उनके पास चादर लेने पहुंचा। आरोप है कि अटेंडेंड ने उन्हें बैग में चादर रखते हुए देखा, उसने तुरंत मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। दोनों के बीच बहस होने लगती है।
एसी कोच का अटेंडेंट कहता है आपने टिकट खरीदा है, इसका मतलब यह नहीं कि आप चादर बैग में भरकर ले जायेंगे। इसके बाद मृण्मय मजूमदार सॉरी-सॉरी बोलते हैं। कोच में मौजूद दूसरे यात्री भी अटेंडेंट की तरफ से बोलने लगते हैं। टीएमसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बीजेपी पर निशाना साधा। टीएमसी ने लिखा-एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ फोटो, दूसरी तरफ चोरी। यही है बीजेपी की राजनीति।
टीएमसी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का संस्कार ट्रेन के डिब्बे में ही बेनकाब हो गया। इस घटना के बाद मृण्मय मजूमदार की शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी के साथ तस्वीरें वायरल होने लगीं। मृण्मय मजूमदार की पीएम के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं।
यहीं मृण्मय मजूमदार ने इस मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरपीएफ जीआरपी, हावड़ा डीआरएम और रेल मंत्री से शिकायत की है। इस बीच हुगली–श्रीरामपुर टीएमसी अध्यक्ष प्रियंका अधिकारी मृण्मय मजूमदार के घर चुंचुड़ा धरमपुर गंगातला स्थित उनके आवास पर पहुंचीं। उनके हाथ में एक कंबल और गुलाब का फूल था। उन्होंने कंबल और फूल मृण्मय के घर के बाहर गेट पर टांग दिया। उन्होंने इसके साथ एक लेटर भी छोड़ा, उसमें उन्होंने लिखा कि हुगली जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से उस बीजेपी नेता के घर कंबल दिया जा रहा है, जिन्हें ट्रेन में चादर चोरी करते देखा गया है।
प्रियंका अधिकारी ने लिखा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं। पार्टी की विचारधारा है जरूरतमंदों की मदद करना, इसलिए विनम्रतापूर्वक कंबल भेंट कर रही हूं।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News