श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा बड़तल्ला स्ट्रीट क्षेत्र में
गंगासागर मेले के समापन में मसाला खिचड़ी का निःशुल्क वितरण
कोलकाता : सोमवार १९ जनवरी २०२६, प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा, ४२ बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित समिति के कार्यालय से मसाला खिचड़ी का निःशुल्क वितरण किया गया। समिति ने गंगासागर मेले के उपलक्ष में आउटराम घाट में ९ से १५ जनवरी अनवरत सेवा शिविर का आयोजन किया था। उसी के समापन हेतु यह खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। समिति के अध्यक्ष विधायक विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रधान सचिव बिमल दीवान के नेतृत्व में तथा उप सचिवों पवन बंसल एवं सुभाष सवालदावाला के देख रेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही समिति के मनोज चौधरी, आदित्य विक्रम तुलस्यान, महेश काबरा, सुमित झुनझुनवाला, प्रदीप जालान, ताडक नाथ गुप्ता, सुमित गुप्ता, कमल गुप्ता, बिनय सोंथालिया, अनु मिश्रा, राजेश अग्रवाल, सुशील जोशी, महेश पंचलांगिया, बंटी खंडेलवाल, अरुण झुनझुनवाला आदि ने अपनी उपस्थिति से वितरण को सुचारू रूप से संचालित किया। महादेव मंदिर के प्रसाद के रूप में हजारों श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया।
