सचिन का रिकार्ड तोड़ा - बल्लेबाज विराट कोहली

सचिन का रिकार्ड तोड़ा - बल्लेबाज विराट कोहली

इंदौर : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में शानदार शतक लगाकर कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। विराट हालांकि इस मैच में टीम को हार से नहीं बचा पाये हैं। विराट ने इस मैच में 108 गेंदों में 124 रन बनाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। कोहली ने अपनी इस पारी के साथ ही कदिवसीय करियर का अपना 54वां शतक लगाया। वहीं अंतरराष्ट्रीय करियर में यह उनका 85वां शतक था। विराट की इस पारी के बाद भी भारतीय टीम 339 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 296 रन ही बना पायी। विराट ने होल्कर स्टेडियम में शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर का 34 स्थलों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इंदौर दुनिया का 35वां मैदान बना है जिस पर विराट ने शतक लगाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी फॉर्मेट मिलाकर विराट का यह 10वां शतक था और इस शतक के साथ ही वह कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस प्रकार उन्होंने जैक कैलिस, जो रूट और तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। इन तीनों के ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 9-9 शतक हैं। विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवां एकदिवसीय शतक लगाते ही एकदिवीसय में इस टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वीरेन्द्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्ताप रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है। सहवाग और पोंटिंग ने एकदिवसीय में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक लगाए हैं. जबकि विराट के नाम 7 शतक हो गये हैं।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News