ईडी की कार्रवाई में बाधा डालने के लिए बीजेपी ने ममता पर साधा निशाना

ईडी की कार्रवाई में बाधा डालने के लिए बीजेपी ने ममता पर साधा निशाना


निज संवाददाता : कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई में बाधा डालने के लिए बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ईडी  के अधिकारियों को धमकाया है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा-बंगाल में ममता जी कोई जांच नहीं होने देती हैं। बंगाल में ऐसा क्या है, जिसे ममता जी छिपा रही हैं।
बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कल बंगाल में जो हुआ, वह आजाद भारत में पहले कभी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पूरा काम न सिर्फ अनैतिक, गैर-जिम्मेदार और असंवैधानिक है, बल्कि उन्होंने पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शर्मसार कर दिया है।
रविशंकर ने कहा-रेड निजी कंपनी के दफ्तर पर थी। हमें नहीं समझ आता कि इसमें ममता क्यों घबरा गई हैं। उन्हें डर है कि उनके घोटालों के राज खुल जाएंगे। जांच को रोकना कानून का उल्लंघन है। ममता का हिसाब जनता करेगी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल में कोई जांच नहीं होने देती हैं। उन्होंने ईडी  के अधिकारियों को भी धमकाया है।
शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह  के दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में डेरेक ओ'ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद जैसे प्रमुख सांसद शामिल थे। टीएमसी  सांसदों ने ईडी  की कोलकाता में भी आई-पैक कार्यालयों और इसके सह-संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ'ब्रायन को हिरासत में लिया।
इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) एक पॉलिटिकल कंसलटेंट फर्म है। इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन हैं। यह राजनीतिक दलों को चुनावी रणनीति, डेटा-आधारित कैंपेन, मीडिया प्लानिंग और वोटर आउटरीच में मदद करती है। आई-पैक  पहले सिटीजंस फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस (सीएजी) थी। इसकी शुरुआत 2013 में प्रशांत किशोर ने प्रतीक के साथ की थी। बाद में इसका नाम आई-पैक रखा गया। प्रशांत किशोर के हटने के बाद आई-पैक  की कमान प्रतीक के पास आ गई।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News