श्री काशी विश्वनाथ सेवा शिविर में बीते 56 वर्षों से

तीर्थयात्रियों की निःशुल्क एवं निःस्वार्थ सेवा

श्री काशी विश्वनाथ सेवा शिविर में बीते 56 वर्षों से

मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर गंगा सागर मेला बाबूघाट स्थित श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिती सेवा शिविर में बीते 56 वर्षों से निरंतर बाबू घाट स्थित सेवा शिविर में गंगासागर जाने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की निःशुल्क एवं निःस्वार्थ सेवा करती आ रही है। समिति के अध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता के दिशा अनुसार गंगासागर सेवा किया जा रहा है। 

समिति के प्रधान सचिव विमल दीवान ने कहा, सह-सचिव पवन बंसल, सुभाष सांवलदावाला, मेला संयोजक मनोज चौधरी, दुर्शीचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। सभी कार्य समिति के पूर्व मार्गदर्शक स्व० राजकुमार बोथरा के प्रेरणा से जी जा रही है।

दान दाता श्री अविशेष बगड़िया जी एवं अशिषीश बगडीया द्वारा 100 कम्बल, दान दाता श्री अरुन दीवान जी के द्वारा 100 कम्बल, दान दाता श्री पवन जी के द्वारा 100 कम्बल साथ ही दान दाता श्री मोहित चौधरी जी के द्वारा 200 चरण पादुका गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों को वितरण किया गया।  

इसके अलावा कैंप को सफल बनाने में उमा शंकर जोशी, सुमित झुनझुनवाला, सुशिल जोशी, जयप्रकाश गुप्ता, महेश काबरा, सुभाष चंद्र गोयनका, महेश गोयनका, चेतन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, आदित्य तुल्शियन ,सुनील सावदावाला मोहीत सुरेका परदीप गोयनका बनवारी गुप्ता, दीपक अग्रवाल आदि का सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य ,स्वयंसेवक एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। 

बाबू घाट से गंगासागर रवाना होने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर जरूरी सुविधा—चिकित्सा सहायता, रहने की जगह, दाल-भात, पूड़ी-सब्ज़ी, बुंदिया-भुजिया, रोटी-सब्ज़ी, चाय-बिस्कुट, चना-हलवा, चुड़ा-गुड़, साथ ही कम्बल, दुशाला, साड़ी, चरण पादुका इत्यादि की समिति द्वारा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था की गई है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News