गार्ड की बंदूक ज़मीन पर गिरी, गोलियां चलीं
सिलीगुड़ी बैंक में खून-खराबा, बच्चे और महिला समेत पांच लोग घायल
निज संवाददाता : सिलीगुड़ी महकमा के विधाननगर में खूनी संघर्ष से बैंक में अफरा-तफरी मच गई। कम से कम पांच लोग घायल हो गए। मंगलवार को सिलीगुड़ी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की विधाननगर ब्रांच में कस्टमर पैसे निकाल और जमा कर रहे थे। कोई अपनी पासबुक अपडेट कराने बैंक गया था। तभी यह हादसा हो गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बैंक के एक सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक ज़मीन पर गिर गई और गोली चल गई। इसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों को गोली लगी। तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए। पूरा मामला देखकर तुरंत विधाननगर पुलिस चौकी को सूचना दी गई। कुछ ही मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंच गई, पांचों घायलों को बचाया और विधाननगर प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले गई। हालांकि, वहां से सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस अधिकारी बैंक गए। विधाननगर प्राइमरी हेल्थ सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर विश्वजीत दत्ता ने कहा-सभी पांच लोगों को गोली लगी है। सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है। घायलों में एक बच्चा भी है। इसके अलावा दो महिलाएं और दो पुरुष घायल हुए हैं। सभी के पैरों में गोली लगी है।
मोहम्मद नूरुल हक को बैंक में काम पर जाते समय गोली लगी। उनके भाई ज़हीरुल हक ने कहा-दादा बैंक गए थे। उसके बाद मुझे फोन आया कि उन्हें गोली लग गई है। अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें गोली कैसे लगी। दादा का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
नक्सलबाड़ी एसडीपीओ सौम्यजीत रॉय ने कहा कि शुरू में ऐसा लग रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक ज़मीन पर गिर गई और फायरिंग शुरू हो गई। उन्होंने कहा-घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।
