संभल DM राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण बिश्नोई लखनऊ में CM योगी से मिले, 24 नवंबर से पहले क्यों हुई ये मुलाकात

संभल DM राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण बिश्नोई लखनऊ में CM योगी से मिले, 24 नवंबर से पहले क्यों हुई ये मुलाकात

उत्तर प्रदेश  : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ने सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति भेंट की जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह मुलाकात उस समय चर्चा में आई है जब संभल में 24 नवंबर 2024 की हिंसा की पहली बरसी आने वाली है और 19 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद के पूर्व में मंदिर होने के दावे को एक साल पूरा होने वाला है.

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को डॉ. राजेंद्र पेंसिया और कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में विशेष मुलाकात की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संभल जिले में किए जा रहे विकास कार्यों, तीर्थों और कूपों के रेनोवेशन, और संभल को तीर्थ नगरी बनाने के लिए प्रशासन के प्रयासों की जानकारी दी. बता दें कि मुलाकात के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति भेंट करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है.

संभल मस्जिद-मंदिर विवाद और पिछली हिंसा

पिछले साल 19 नवंबर 2024 को संभल की जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में दायर किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने एडवोकेट कमीशन सर्वे के आदेश दिए थे. 

19 नवंबर को पहला सर्वे संपन्न हुआ और 24 नवंबर 2024 को दूसरा सर्वे संपन्न करने के दौरान संभल में हिंसा भड़क गई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी. इस हिंसा और उसके बाद प्रशासन के कदमों के कारण डॉ. राजेंद्र पेंसिया और कृष्ण कुमार बिश्नोई चर्चा में आए. संभल हिंसा के बाद सरकारी जमीनों पर बने कब्रिस्तान और मैरिज हॉल पर बुलडोजर कार्रवाई की गई, जिससे भी अधिकारियों का काम सुर्खियों में रहा.

 

डीएम-एसपी की मुलाकात क्यों महत्वपूर्ण मानी जा रही है

24 नवंबर को हिंसा की पहली बरसी से पहले संभल के डीएम और एसपी की मुख्यमंत्री से मुलाकात इसलिए विशेष महत्व रखती है.  ऐसा इससलिए है क्यूंकि इस समय संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद का दावा 19 नवंबर को एक साल पूरा होने वाला है और 24 नवंबर को संभल हिंसा की बरसी है. इसके अलावा, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जिले में तीर्थों और कूपों के रेनोवेशन, सरकारी जमीनों पर बुलडोजर कार्रवाई और अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी दी है.  विशेषज्ञों के अनुसार, यह मुलाकात कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक कामकाज और विकास से संबंधित अपडेट मुख्यमंत्री को देने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली