तेज रफ़्तार मे विपरीत दिशा से आ रही कार ने ऑटो को मारी टक्कर चार  गंभीर रूप से घायल 

तेज रफ़्तार मे विपरीत दिशा से आ रही कार ने ऑटो को मारी टक्कर चार  गंभीर रूप से घायल 

आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत फतेहपुर मे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिस सड़क हादसे मे एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया है,  घटना स्थल पर मौजूद लोगों की अगर माने तो आसनसोल की ओर से एक ऑटो चार लोगों को लेकर नियामतपुर की तरफ जा रही थी, तभी नियामतपुर की ओर से आ रही एक कार अपनी दिशा छोड़कर विपरीत दिशा मे आकर ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिस टक्कर मे ऑटो मे सवार एक महिला सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, स्थानीय लोगों ने कहा की कार की रफ़्तार इतनी तेज थी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चूका है, साथ मे ऑटो को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है, स्थानीय लोगों ने घटना का पूरा जिम्मेवार कार चालक को ठहराया और यह कहा की कार चालक लापरवाही से कार चला रहा था और अपनी दिशा को छोड़कर विपरीत दिशा मे बेहद रफ़्तार के साथ कार भगा रहा था, फिलहाल मौके पर पहुंची आसनसोल साऊथ ट्रेफिक पुलिस ने स्थित को बिगड़ने से पहले नियंत्रण कर लिया और कार व ऑटो को अपने कब्जे मे लेकर आसनसोल साऊथ ट्रेफिक थाने ले गई है, साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News