सोसायटी बेनिफिट सर्किल द्वारा गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा हेतु
आउटराम घाट पर निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर सम्पन्न
कोलकाता, १५ जनवरी २०२६, विशिष्ट सेवा संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहायता के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आउटराम घाट पर दो स्थानों पर निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर संचालित किए गए।
प्रथम शिविर कैम्प संख्या १२, श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के सहयोग से ९ से १५ जनवरी, तथा द्वितीय शिविर कैम्प संख्या ५२, राष्ट्रीय मानव सेवा ट्रस्ट के शिविर परिसर में १० से १६ जनवरी तक अनवरत चालू रहा।
ये प्राथमिक चिकित्सा शिविर अनवरत कौशिक साहू, अंजली प्रधान, विदिशा, निशा एवं अन्य कुशल एवं अनुभवी चिकित्सा कर्मियों के सहयोग से संचालित हुवे, जिनके माध्यम से करीब १८,७८६ तीर्थयात्रियों को प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाइयाँ एवं चिकित्सकीय परामर्श निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।
सेवा परमो: धर्मः, एवं वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्रों को आत्मसात करते हुवे, इन शिविरों का संचालन संस्था के सभापति बिमल दीवान एवं अध्यक्ष पवन बंसल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से किया गया। प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ( चीकू भाई ) के साथ मनोज चौधरी, सुभाष चंद्र गोयनका, सुभाष सवालदावाला, दूर्शी चंद अग्रवाल, मनीष धानुका, महेश काबरा, मोहित सुरेका, सुमित झुनझुनवाला, महेश पंचलॉन्गिया, महेश गोयनका, प्रमोद गोयनका, प्रदीप गोयनका, सचिन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सुशील जोशी,उमा शंकर जोशी, प्रवीण जालान, अनु मिश्रा, अरुण झुनझुनवाला सहित अनेक समर्पित कार्यकर्ता सेवा भाव से अपनी जिम्मेदारियाँ का निर्वाह किया। संस्था के मार्गदर्शक पंडित डॉक्टर राकेश पांडेजी ने शिविर में उपस्थिति दर्ज कर सभी का हौसला बढ़ाया।
सभापति बिमल दीवान ने हर वक्त पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देते हुए उत्कृष्ट सेवा भाव का परिचय दिया। अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिविरों में आवश्यक दवाइयों, प्राथमिक उपचार सामग्री एवं चिकित्सकीय संसाधनों की समुचित व्यवस्था की गई है।
ज्ञात रहे कि संस्था निरंतर सामाजिक, धार्मिक एवं चिकित्सीय सेवा कार्य में लिप्त है एवं अति शीघ्र ही कोलकाता के गणेश टॉकीज क्षेत्र के निकट निःशुल्क चक्षु चिकित्सालय खोलने जा रही है। प्रधान सचिव ने सभी दान दाताओं, सदस्यों, एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुई उनका आभार प्रकट किया और कहा कि कोई भी सेवा कार्य बिना अर्थ के व्यर्थ है, एवं संस्था सभी से अनुरोध करती है कि वे अपना सहयोग निरंतर प्रदान करते रहें। सभी जानकारी देते हुए पवन बंसल जी के नेतृत्व एवं सेवा कार्य में खुद को न्यौछावर करने की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
