सिलेंडर फटने से लगी आग, एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जले

 सिलेंडर फटने से लगी आग, एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जले

हिमाचल : जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में देर रात 3 बजे आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में कविता देवी, सारिका (9), कृतिका (3), तृप्ता देवी (44) और नरेश कुमार शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई थी। एसडीएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के छह लोगों के जिंदा जलने पर बीजेपी नेता ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार ने इस हृदय विदारक हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने शोक संदेश में कहा कि सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक अग्निकांड की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। एक ही परिवार के छह सदस्यों का असमय काल के गाल में समा जाना गहरा आघात है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें। घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी हम कामना करते हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीती रात दो से तीन बजे के बीच हुआ, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आकर एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस हादसे में कुछ पालतू मवेशियों के भी जिंदा जलने की सूचना है। एक व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता, उचित मुआवजा और राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। पार्टी इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News