तेज प्रताप यादव की पार्टी जेजेडी बंगाल में लड़ेगी विधानसभा चुनाव
निज संवाददाता : जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी अब बिहार के बाहर भी अपना विस्तार करेगी और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उम्मीदवार उतारेगी। बता दें, बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल का खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद पार्टी अब ममता बनर्जी के 'गढ़' कहे जाने वाले पश्चिम बंगाल में अपनी किस्मत आजमाएगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। जब उनसे पार्टी के भविष्य और बंगाल चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा-हमारी पार्टी पूरे देश में संगठन विस्तार पर काम कर रही है। इसी कड़ी में आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जाने पर तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा-आप किसी साधारण मनुष्य की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से कैसे कर सकते हैं? कांग्रेस नेता खुद को भगवान समझने लगे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य सत्ता पाना है और वे जनता की समस्याओं को छोड़कर केवल गुंडागर्दी का सहारा लेते हैं।
