‘दे दे प्यार दे 2’ के जरिए 17वीं बार बड़ा कमाल करने को तैयार अजय देवगन

‘दे दे प्यार दे 2’ के जरिए 17वीं बार बड़ा कमाल करने को तैयार अजय देवगन


निज संवाददाता : सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्में अपनी प्रेजेंस देती रहती हैं। एक्टर भी साल में 1-2 फिल्में करने के फॉर्मुले पर काम नहीं करते हैं और हर साल उनकी 2 से तो ज्यादा ही फिल्में रिलीज होती हैं। साल 2025  में भी ऐसा ही देखने को मिला है। इस साल उनकी 4 फिल्में सिनेमाघरों में आई हैं। मौजूदा समय में उनकी फिल्म दे दे प्यार दे 2 कमाई कर रही है। फिल्म को आए हुए 1 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इसमें अजय देवगन और आर माधवन की जोड़ी नजर आई हैं। फिल्म यूं तो ठीक-ठाक कमाई कर ले जा रही है लेकिन 6 साल पहले आए अपने फर्स्ट पार्ट के कलेक्शन से ही पार नहीं पा सकी है।
साल 2019  में आई  दे दे प्यार दे  इससे कम बजट में बनी थी और भारत में अबतक इससे ज्यादा कमाई कर चुकी थी। लेकिन इसका दूसरा पार्ट अच्छे-खासे बजट में बनकर तैयार हुआ है लेकिन इसकी कमाई में पहले पार्ट जैसी धार नजर नहीं आ रही है। फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं। 
दे दे प्यार दे 2 ने रिलीज के 7वें दिन सिनेमाघरों में 3.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस कमाई को औसत ही कहा जाएगा। वहीं इसका भारत में एक हफ्ते का नेट कलेक्शन 51.10 करोड़ रुपए का हो गया है। चिंताजनक बात तो इसमें यही है कि ये कलेक्शन 7 साल पहले आए फर्स्ट पार्ट के मुकाबले भी हल्का नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले पार्ट ने एक हफ्ते में पेड प्रीमियर्स को मिलाकर 60 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर ली थी।
अजय देवगन और आर माधवन की जोड़ी को विदेशों में भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के एक हफ्ते में इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 16.10 करोड़ रुपए का रहा है। फिल्म का 6 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 73 करोड़ रुपए का हो गया था. अब इसमें 7वें दिन के कलेक्शन को अगर जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने एक हफ्ते में दुनियाभर में 76.35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। मतलब कि इस वीकेंड तक ये फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े के काफी करीब पहुंच सकती है।
मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस के मैदान में खिलाड़ी कुमार का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है। वे बॉक्स ऑफिस पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। एक्टर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले कलाकार हैं। साल 2025 में ही उन्होंने ये कीर्तिमान रचा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी 19 फिल्मों ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सुपरस्टार सलमान खान हैं जिनकी 18 फिल्में ये कारनामा कर चुकी हैं। वहीं अजय देवगन की बात करें तो रेड 2 के साथ उनकी 16 फिल्मों ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। अब अगर उनकी फिल्म दे दे प्यार दे 2 ये कारनामा कर जाती है तो वे 17 फिल्मों के साथ इस रेस में सलमान खान के और भी करीब पहुंच जाएंगे।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली