दिल्ली दहलाने आए दो आतंकी गिरफ्तार,

एक निजामुद्दीन दूसरा भोपाल से पकड़ाया

दिल्ली दहलाने आए दो आतंकी गिरफ्तार,

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकी समूह के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, ये आतंकवादी विस्फोटक हमले की अंतिम तैयारी में थे और फिदायीन हमले का प्रशिक्षण ले चुके थे। एक आतंकवादी दिल्ली से और दूसरा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस के समूह से जुड़े थे। छापेमारी के दौरान पकड़े गए आतंकवादियों में एक का नाम अदनान है। एक आतंकवादी दिल्ली के सादिक नगर से और दूसरा भोपाल से गिरफ्तार हुआ। बताया जा रहा है कि दिल्ली के किसी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आतंकी हमले की साजिश रची गई थी। हथियार और विस्फोटक भी जुटाए गए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, इस समूह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की मदद से चलाया जा रहा था। गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ जारी है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूरे नेटवर्क को उजागर करने और ध्वस्त करने में जुटी हैं। यह जांच की जा रही है कि इन्हें इस समूह से किसने जोड़ा, समूह में और कौन शामिल हैं, फंडिंग कहां से हो रही थी और क्या-क्या साजिश रची गई थी। बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने और उनके सफाया के लिए तलाशी अभियान चला रखा है। जो जहां संदिग्ध मिलता है सुरक्षा बल के जवान तत्काल उसकी जांच पड़ताल में लग जाते हैं। वहीं सीमा पर भी पूरी मुस्तैदी से जवान सुरक्षा में लगे है। जिसके चलते आतंकियों के मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे है। बौखलाए आतंकी अब घाटी छोड़कर इधर उधर भागने का प्रयास करते बताए जा रहे हैं। पर भारतीय बहादुर जवान इन्हे दबोचने में देर नहीं करते हैं।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली