बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’

तट पर हाई अलर्ट, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’

नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अब तेजी से आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह 28 अक्टूबर की रात तक आंध्र तट से टकरा सकता है, जिसके दौरान हवाओं की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके चलते आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना यह तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है। इसके मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास तट से टकराने की संभावना जताई गई है। इस दौरान समुद्र में 2 से 4.7 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। शाम 5:30 बजे से रात 11:30 बजे तक ये लहरें तटीय इलाकों में कहर बरपा सकती हैं। सरकार ने एहतियात के तौर पर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ की 22 टीमें और एसडीआरएफ की यूनिट्स प्रभावित इलाकों में तैनात हैं। प्रशासन ने 24x7 कंट्रोल रूम और 74 राहत केंद्र स्थापित किए हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी कर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है। चक्रवात के प्रभाव से तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि तूफान के लैंडफॉल के समय आंध्र प्रदेश और यनम के निचले इलाकों में ज्वारीय स्तर से एक मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे जलभराव की स्थिति बनेगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे तटीय क्षेत्रों से दूर रहें, मछुआरे समुद्र में न जाएं और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें। अगले 48 घंटे इस चक्रवात को लेकर बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं। - रेलवे और हवाई सेवाओं पर असर साइक्लोन ‘मोंथा’ के कारण भारतीय रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए 65 ट्रेनों और कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। वहीं, तमिलनाडु के चेंगलपट्टू और कडलूर जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। - विदर्भ में भी दिखेगा असर तूफान का असर महाराष्ट्र तक पहुंच सकता है। आईएमडी ने विदर्भ के जिलों-चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल, गडचिरोली, वर्धा, वाशिम, भंडारा और गोंदिया में 30 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली