अब की बार मोदी सरकार’ नारे के जन्मदाता पीयूष पांडे का निधन
विज्ञापन जगत में शोक की लहर
निज संवाददाता : विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन हो गया है। वे 70 साल के थे। वे लंबे समय से बीमार थे। उन्हें देश के विज्ञापन जगत के अग्रणी लोगों में से एक माना जाता है। कैडबरी के ‘कुछ खास है’ से लेकर वोडाफोन के पग वाले विज्ञापन तक, सभी पीयूष की ही देन थे। लेकिन इसके साथ ही 2014 में नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान का नारा ‘अब की बार, मोदी सरकार’ भी उन्हीं की रचना थी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
उनका जन्म जयपुर में हुआ था। वे मशहूर गायिका इला अरुण के भाई थे। पीयूष ने 1982 में विज्ञापन जगत में कदम रखा। क्रिकेट से लेकर टी टेस्टिंग तक, कई चीजों में उनकी दिलचस्पी थी, लेकिन विज्ञापन ही उनका पहला और मुख्य प्यार था। कैडबरी के ‘कुछ खास है’, ‘एशियन पेंट्स’ के विज्ञापन ‘हर खुशी में रंग लाए’, ‘फेविकोल’ के कई विज्ञापन या वोडाफोन (तब नाम हच था) के पग कुत्ते वाले विज्ञापन जैसे अनगिनत ‘मिथ’ बन चुके विज्ञापनों के निर्माता पीयूष थे। दूरदर्शन पर ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसे देशभक्ति गीत के वीडियो में भी पीयूष की आवाज़ का इस्तेमाल हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने ओगिल्वी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर वर्ल्डवाइड (2019) और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन इंडिया के तौर पर भी काम किया। पीयूष को 2024 में एलआईए लेजेंड अवॉर्ड और 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
2014 में नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान का नारा ‘अब की बार, मोदी सरकार’ भी उन्हीं की देन थी। माना जाता है कि इसने ‘ब्रांड मोदी’ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा-‘पीयूष पांडे अपनी रचनात्मकता के लिए प्रशंसित थे। उन्होंने विज्ञापन जगत में एक असाधारण योगदान दिया है। सालों से हमारे बीच जो संपर्क था, उसे मैं सम्मान के साथ याद कर रहा हूं। उनके निधन से मैं दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’ ओम शांति।'
