रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता लेकर पहुंचने पर हुआ विवाद

भाजपा ने की निंदा, कहा-लोकतंत्र का अपमान

रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता लेकर पहुंचने पर हुआ विवाद

 

निज संवाददाता : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सोमवार को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक अनोखे विवाद में घिर गईं। दरअसल, वे अपनी गाड़ी में अपने पालतू कुत्ते के साथ संसद पहुंचीं। उनका यह वीडियो सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई और बीजेपी ने इसे संसद की गरिमा से खिलवाड़ बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी।

घटना पर जब मीडिया ने रेणुका चौधरी से सवाल किया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि इस मामले को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा-इसमें क्या तकलीफ है? एक गूंगा जानवर अंदर आ गया तो कौन-सी बड़ी समस्या हो गई? यह छोटा-सा है, काटने वाला नहीं। काटने वाले तो और लोग हैं पार्लियामेंट के अंदर। उनका यह बयान सामने आते ही विवाद और गहरा गया।

रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष पर की गई टिप्पणी पर भी जवाब दिया। उन्होंने पूछा कि यदि सरकार को सत्र को लेकर इतनी चिंता थी, तो एक महीने के तय सत्र को घटाकर महज पंद्रह दिन क्यों कर दिया गया? उन्होंने कहा-आप क्यों घबरा रहे हैं कि हम हाउस में क्या मुद्दे उठाएंगे? क्या मुद्दे कम थे? फिर सत्र छोटा क्यों किया गया?

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका चौधरी पर विशेषाधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि संसद देश की नीतियों पर गंभीर चर्चा का मंच है, जहां इस तरह की हरकतें ‘लोकोत्तर आचरण’ और संसद की प्रतिष्ठा के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा-अपने डॉग को लेकर संसद पहुंचना और उसके बाद ऐसी टिप्पणी करना देश को शर्मसार करता है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कड़ा रुख अपनाने की मांग की।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली