ट्रांसजेंडर के साथ अवैध संबंध के आरोप में आदमी गिरफ्तार

लोन वापस मांगने पर गर्लफ्रेंड को मार डाला

ट्रांसजेंडर के साथ अवैध संबंध के आरोप में आदमी गिरफ्तार


निज संवाददाता : उस्ती में ट्रांसजेंडर की हत्या की घटना में चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पता चला है कि ट्रांसजेंडर कमालुद्दीन हाल्दार नाम के एक आदमी के साथ संपर्क में थी। कमालुद्दीन ने मृतका से पैसे उधार लिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो दिक्कत शुरू हुई। पुलिस का दावा है कि सोनाली हाल्दार उर्फ सोनू की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनाली की कटी-फटी लाश बीते 29 अक्टूबर को दक्षिण 24 परगना के उस्ती से मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। कमालुद्दीन हाल्दार का नाम सामने आया। डायमंड हार्बर पुलिस जिला के एडिशनल सुपरिटेंडेंट मितुनकुमार डे ने बताया कि आरोपी कुख्यात अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके नाम आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी को भी वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया था। इस बीच, उसके सोनू के साथ शारीरिक संपर्क बन गए। संपर्क के दौरान कमालुद्दीन ने कई बार सोनू से पैसे उधार लिए थे। पैसे वापस मांगने पर भी दोनों के बीच अनबन रहने लगी। पुलिस का दावा है कि इसके बाद कमालुद्दीन ने ट्रांसजेंडर व्यक्ति को उस्ती थाने की कालिकापोटा ग्राम पंचायत के तुलयान गांव में सड़क के किनारे धान के खेत में बुलाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पता चला है कि हत्या के बाद वह भाग गया। जांच के दौरान पुलिस को सबसे पहले आरोपी राजस्थान के अजमेर शरीफ में मिला। लेकिन वहां से वह दिल्ली चला गया। आखिर में पुलिस की एक टीम वहां गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने बताया कि कमालुद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस कस्टडी में लेकर डायमंड हार्बर एसीजेएम  कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली