कुणाल घोष को देखने अस्पताल गए राज्यपाल
मेयर फिरहाद हकीम व शशि पांजा भी मिलने पहुंचे
निज संवाददाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष अभी पैर की सर्जरी की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हैं। राज्यपाल सीवी आनंद बोस बुधवार रात 9 बजे उन्हें देखने हॉस्पिटल गए थे। उन्होंने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। इससे पहले, दोपहर में मेयर फिरहाद हकीम और शशि पांजा हॉस्पिटल गए थे।

कुणाल सोमवार दोपहर उत्तर कोलकाता के गरपार रोड पर अपने घर के बाथरूम में घुसे थे। उसी समय वह किसी तरह गिर गए। चोट की गंभीरता को समझते हुए घर के दूसरे सदस्य उन्हें जल्दी से साल्टलेक के हॉस्पिटल ले गए। स्कैन से पता चला कि पूर्व सांसद के सिर की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन उनके पैर की सर्जरी करनी पड़ेगी। कुणाल हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए ही तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की ऑर्गेनाइजेशनल वर्चुअल मीटिंग में भी शामिल हुए थे। पिछले मंगलवार को उनकी सर्जरी हुई थी। डॉ. सुदीप्त बनर्जी की देखरेख में उनकी सर्जरी हुई थी।

उस दिन हॉस्पिटल जाने से पहले कुणाल ने खुद हॉस्पिटल से फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि सिर में कोई गंभीर चोट नहीं आई है। कमर में भी कोई नया दर्द नहीं था। हालांकि, पैर की सर्जरी ज़रूरी है। तृणमूल के राज्य महासचिव ने उनके ठीक होने की कामना करने वालों का शुक्रिया अदा किया। कुणाल का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की।
