गोरखपुर–एलटीटी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप,
ट्रेन से उतारे गए यात्री, सर्च अभियान जारी
गोरखपुर : एलटीटी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। भदोही स्टेशन पर ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को उतार लिया गया और पुलिस व सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और कॉल की जांच जारी है।
गोरखपुर से मुंबई को जाने वाली गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर–एलटीटी एक्सप्रेस में मंगलवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने भदोही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया और सभी यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारकर ट्रेन की सघन तलाशी ली।
बताया जाता है कि रेलवे कंट्रोल रूम को लैंडलाइन पर फोन करके किसी ने बताया था कि गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में बम रखा हुआ है। कभी भी ब्लास्ट हो सकता है। इतना कहने के बाद कॉलर ने फोन काट दिया। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीम ने भदोही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और सभी को प्लेटफॉर्म पर ही रोके रखा।
ट्रेन की सभी बोगी जब खाली हो गयी तब सर्च अभियान चलाया गया। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी। इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि सुरक्षा बलों ने हालात को नियंत्रित किया। ट्रेन की बोगियों की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। फिलहाल पुलिस अधिकारी रेलवे कंट्रोल रूम के लैंडलाइन पर आए कॉल की जांच कर रही है। इसे किसने और कहां से और किस मकसद किया इसकी भी जांच हो रही है। यह महज एक अफवाह नजर आ रहा है लेकिन पुलिस की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है।
