बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
पहुंचीं कोर्ट, मांगे 50 करोड़
निज संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुंबई की एक कोर्ट में केस कर दिया है। उन्होंने पति पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और हेरफेर के आरोपों में केस दायर किया है। सेलिना की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने ऑस्ट्रिया के नागरिक पीटर हाग को नोटिस जारी किया है। सेलिना और पीटर ने साल 2011 में शादी की थी।
घरेलू हिंसा एक्ट के तहत दायर किए गए केस में सेलिना ने पति से 50 करोड़ रुपये और अन्य पैसों का हर्जाना मांगा है। उन्होंने दावा किया है कि पति हेग की वजह से उनकी कमाई का जरिया खत्म हो गया और प्रॉपर्टी का भी नुकसान हुआ है। अंधेरी कोर्ट में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने मामले की सुनवाई के बाद नोटिस जारी कर दिया।

सेलिना जेटली और पीटर हाग ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 साल पहले 2011 में शादी की थी। अगले ही साल मार्च 2012 में दोनों जुड़वा बेटों के पैरेंट बने थे। साल 2017 में दूसरी बार सेलिना ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया, हालांकि उनमें से एक का किसी बीमारी के चलते निधन हो गया था। सेलिना अपने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ अक्सर ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
पिछले कुछ दिनों से सेलिना अपने भाई मेजर (रियाटार्ड) विक्रांत जेटली की वजह से चर्चा में थीं। सेलिना का कहना है कि उनके भाई को गैरकानूनी तरीके से यूएई में हिरासत में लिया गया है। अपने भाई को छुड़ाने के लिए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने बताया था कि उनका भाई साल 2016 से ही यूएई में रह रहा था और वहां एमएटीआईटीआई ग्रुप के साथ काम किया करता था, जो कि ट्रेडिंग, कलसंटन्सी और रिस्क मैनेजमेंट का काम करती है।
सेलिना के मुताबिक उनके भाई को सितंबर 2024 में ही हिरासत में लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि विदेश मंत्रालय उनके भाई के बारे में पता लगाने में विफल रहा है। इस मामले में कोर्ट ने अथॉरिटीज़ को आदेश दिया था कि वो एक्ट्रेस से उनके भाई का कॉन्टैक्ट करवाएं।
सेलिना जेटली ने साल 2003 में आई फिल्म जानशीन से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया। बीते रोज़ ही वो 44 साल की हुईं। सेलिना ने अपने करियर में अपना सपना मनी मनी, नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स, जवानी दिवानी, थैंक्यू, रेड, खेल, सलाखें और जिंदा जैसी फिल्मों में काम किया है। सेलिना कई सालों फिल्मी पर्दे से दूर हैं।
