धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पूरा करेगा 5000 एपिसोड - ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी में मेकर्स

धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पूरा करेगा 5000 एपिसोड  - ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी में मेकर्स

 

निज संवाददाता : धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला शो है। अब ये शो एक और माइलस्टोन के बेहद करीब आ चुका है। दरअसल, शो के 5000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। ये एक ऐसा माइलस्टोन है जो इंडियन टेलीविजन में बहुत कम सीरियल ही हासिल कर पाए हैं।

इस खास मौके पर मेकर्स ने ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी की है। शो में फिलहाल चौथी पीढ़ी में लीड रोल निभा रहे समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित को इस स्पेशल एपिसोड का चेहरा बनाया गया है। शो के चारों जनरेशन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। इनमें टीवी के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल रहे हैं।

हालांकि, 5000 एपिसोड सेलिब्रेशन के लिए अब तक किसी भी पुराने जनरेशन के एक्टर्स से संपर्क नहीं किया गया है न ही कोई नाम कंफर्म हुआ है। पहली जनरेशन में अक्षरा और नैतिक की कहानी दिखाई गई थी। उस दौरान शो में हिना खान और करण मेहरा अहम भूमिका में नजर आए थे।

आज भी वो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेगेसी का बड़ा हिस्सा हैं। दूसरी जनरेशन में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान (कार्तिक-नायरा) की स्टोरी दिखाई गई थी। इन्होंने शो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और टीवी के सबसे प्यारे ऑन-स्क्रीन कपल बन बैठे.तीसरे जनरेशन में प्रणाली राठौड और हर्षद चोपड़ा (अक्षरा-अभिमन्यु) की कहानी दिखाई गई।

शो में प्रणाली और हर्षद की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। फैंस की भारी डिमांड के बावजूद, अभी तक इनमें से किसी भी लेगेसी कास्ट के 5000वें एपिसोड में आने की पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अक्षरा और नैतिक की कहानी की झलक दिखलाई गई। कार्तिक और नायरा की लव स्टोरी की झलक दिखी।

तीसरे जनरेशन में सिर्फ अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ को दिखाया गया, लेकिन, हर्षद चोपड़ा प्रोमो से गायब नजर आए। प्रोमो में उनकी एक झलक भी देखने को नहीं मिली। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स और हर्षद चोपड़ा के बीच सबकुछ ठीक ठाक नहीं है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली