बिहार में 'कुत्ता बाबू' को मिला आवासीय प्रमाण पत्र!
अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। और इसी बिहार में 'कुत्ता बाबू' को स्थायी निवासी प्रमाण पत्र मिल गया है। उनके पिता का नाम 'कुत्ता बाबू' और माता का नाम 'कुतिया देवी' है|
निज संवाददाता : इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। और इसी बिहार में 'कुत्ता बाबू' को स्थायी निवासी प्रमाण पत्र मिल गया है। उनके पिता का नाम 'कुत्ता बाबू' और माता का नाम 'कुतिया देवी' है। प्रमाण पत्र के अनुसार, 'कुत्ता बाबू' पटना के कौलीचौक के वार्ड नंबर 15 का निवासी है। इस पर बिहार सरकार की मुहर लगी है। प्रमाण पत्र में दी गई तस्वीर एक कुत्ते की है। यह प्रमाण पत्र हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। सोमवार को दिल्ली जाते समय पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा-"आम लोगों के नाम छोड़कर कुत्तों के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। आयोग एसआईआर के मामले में इस आवासीय प्रमाण पत्र को स्वीकार कर रहा है। उन्होंने आम लोगों का मताधिकार छीन लिया है और कुत्तों के नाम पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाए हैं ताकि भाजपा वोट लूटकर अतिरिक्त लाभ उठा सके। यह घटना दिन की तरह साफ है।"
अभिषेक ने चुनाव आयोग पर 'भाजपा के तल्ख़ तेवर' की तरह काम करने का तंज कसा। बिहार में 'कुत्ता बाबू' के आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर काफ़ी विवाद चल रहा है। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस घटना का विरोध करते हुए कहा-"कुत्तों को स्थायी निवासी प्रमाण पत्र मिल रहे हैं। लेकिन लोगों को ये प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं। ये है मेरा भारत महान।" ज़िलाधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।