3000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में ईडी ने अनिल अंबानी को जारी किया लुकआउट नोटिस
अदालत की अनुमित बिना नहीं जा सकते भारत से बाहर
नयी दिल्ली : 3000 करोड़ रुपये से जुड़े कथित लोन फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिलायंस समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ गई है| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को उनके ख़िलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है| अब वह अदालत के अनुमित के बिना भारत से बाहर नहीं जा सकते| ईडी के द्वारा ये कार्रवाई उनकी कंपनियों पर की गई लगातार छापेमारी, धोखाधड़ी के आरोप और एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा जारी समन के बाद सामने आई है| ईडी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियां ने एक योजना के तहत सरकारी पैसों का गलत इस्तेमाल किया और बैंकों को धोखा दिया| आरोप है कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से मिले करीब 3000 करोड़ रुपये के लोन को गलत तरीके से दूसरी जगह भेजा गया|
अधिकारियों का कहना है कि लोन मिलने से ठीक पहले, यस बैंक के प्रमोटरों से जुड़ी कंपनियों को पैसे भेजे गए| इससे शक पैदा हुआ कि अधिकारियों और लोन लेने वाली कंपनियों के बीच कोई साठगांठ है| यानि रिश्वत या फेवर का लेनदेन हुआ हो सकता है| ईडी अब अनिल अंबानी की कंपनियों और येस बैंक के प्रमोटरों के बीच रिश्तों की जांच कर रही है| जांच में ये सामने आया है कि लोन देने के समय नियमों का सही पालन नहीं किया गया| कई दस्तावेज पुराने तारीख़ में बनाए गए, बिना पूरी जांच के निवेश किए गए और बैंक की अपनी लोन नीति का भी उल्लंघन किया गया|
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।