हमें एटम बम मिला है, फटेगा तो चुनाव आयोग नहीं दिखेगा

वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी

हमें एटम बम मिला है, फटेगा तो चुनाव आयोग नहीं दिखेगा

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के स्तर पर हमें लगा कि वोटों की चोरी हुई है। फिर हमने शोध किया।

नई दिल्ली : बिहार में चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट को लेकर चल रहे गहन पुनरीक्षण का विपक्ष की ओर से विरोध हो रहा है। संसद में इसके खिलाफ विपक्षी दलों का लगातार आंदोलन जारी है। इसके अलावा विपक्ष की ओर से सदन में भी इसकी चर्चा की मांग हो रही है। इस बीच राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर बड़ी चीजें हाथ लगी हैं, जिनका खुलासा हुआ तो चुनाव आयोग नहीं दिखेगा। राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था। महाराष्ट्र में हमारा शक और बढ़ गया। राज्य विधानसभा चुनाव के स्तर पर हमें लगा कि वोटों की चोरी हुई है। फिर हमने शोध किया। हमने अपने स्तर पर जांच कराई, जिसमें 6 महीने लगे। हमें जो मिला है, वह एटम बम है। वह जब फटेगा तो इलेक्शन कमिशन यहां दिखेगा नहीं।’ राहुल गांधी ने कहा कि एक करोड़ वोटर विधानसभा चुनाव में जुड़े तो हमारा शक गहराया और फिर हमने अपने स्तर पर जांच कराई। इस जांच में हमें जो मिला है, वह एटम बम है। इसके फटने पर चुनाव आयोग आपको दिखाई नहीं देगा।
नेता विपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोटों की चोरी कर रहा है। इसके पूरे सबूत हमारे पास हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो कहता ही रहा हूं कि वोट चोरी हो रही है और अब इसके पक्के सबूत भी हमारे पास हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम जब खुलासा करेंगे तो देश में कहीं भी छिपने की जगह राहुल गांधी को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं यह बात हलके में नहीं कह रहा हूं। इसके मेरे पास 100 फीसदी सबूत हैं। पूरा देश जानेगा कि कैसे चुनाव आयोग वोट चोरी करता है और यह काम भाजपा के लिए करता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और लोकसभा चुनाव में हमें गड़बड़ी की आशंका थी और उसके बाद हमने जांच कराई, जिससे काफी चीजें निकली हैं।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News