गुरुग्राम में पुलिस अभियान पर भड़कीं महुआ मोइत्रा
-कहा-यह गैरकानूनी है
राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ पुलिस द्वारा डिटेन किए जाने को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गैर कानूनी बताया है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में गुरुग्राम पुलिस को टैग करते हुए गुस्सा जताया है।
निज संवाददाता : राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ पुलिस द्वारा डिटेन किए जाने को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गैर कानूनी बताया है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में गुरुग्राम पुलिस को टैग करते हुए गुस्सा जताया है। उन्होंने कहा है कि गुरुग्राम में दो किस्म में माइग्रेंट हैं लेकिन ऐसे गरीब माइग्रेंट जो घरों में छोटे-छोटे काम करते हैं। उन्हें पकड़कर डिटेंशन सेंटर रखा जा रहा है। महुआ मोइत्रा ने कहा कि बंगाली बोलने वाले ये लोग बांग्लादेशी नहीं है बल्कि बंगाल के रहने वाले हैं। गुरुग्राम में अवैध प्रवासियों को रखने के लिए चार ‘होल्डिंग एरिया’ बादशाहपुर, सेक्टर 10ए, सेक्टर 40 और मानेसर के सेक्टर एक स्थित सामुदायिक केंद्रों में बनाए गए हैं।
महुआ मोइत्रा ने अपने वीडियो मैसेज में कहा है कि पिछले 10 दिनों से हरियाणा पुलिस ने एक बिल्कुल गैर कानूनी ड्राइव चलाई है। इसमें वह पश्चिम बंगाल के माइग्रेंट वर्कर्स को पकड़ रहे हैं। ये सभी बांग्ला बोलते हैं। इसमें ज्यादा संख्या मुस्लिमों की है। उन्हें टारगेट किया जा रहा है। उन्हें एक छोटे से डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है। ये सभी घरों में छोटे-छोटे काम करने वाले हैं। ये सभी गुड़गांव के आसपास काम करते हैं। पुलिस इन्हें फाजिलपुर, यमुनागर, गुरुग्राम, बादशाहपुर जैसे इलाकों से पकड़ रही है। कुछ को अंबाला से पकड़ा गया है। ये भी डर के माहौल में हैं। पुलिस कागज मांग रही है। कागज दिखाने पर कह रही है ये पर्याप्त नहीं हैं।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि ये पश्चिम बंगाल के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि यह ठीक है ये पढ़े लिखे नहीं है लेकिन अधिक पढ़े लिखे लोग भी गुरुग्राम में जो आईटी कंपनियों में काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस रोज कमाने और खाने वालों को डिपोर्ट करने की धमकी दे रही है। महुआ वीडियो में कह रही हैं कि माइग्रेंट वर्कर्स ने ही गुड़गांव को बनाया है। आखिर में सभी प्रवासी ही हैं। जो दूसरे राज्यों से पहुंचे हैं। महुआ मोइत्रा ने लोगों से अपील की है। इन लोगों को बचाएं क्यों कि ये लोग आपकी मदद करते हैं। महुआ मोइत्रा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं और कहा वहां की पुलिस बंगाल पुलिस से सहयोग करके कार्रवाई करे। बंगाल पुलिस सभी का वेरीफिकेशन करेगी।