एयरपोर्ट पर विमानों की बढ़ी उड़ानें, फिर भी यात्री घटे
एक महीने में 20 हजार लोगों ने छोड़ा हवाई सफर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां हवाई सफर करने वालों की संख्या में जुलाई में भारी गिरावट आई। जून के मुकाबले 20552 यात्री कम हुए। हालांकि उड़ानों की संख्या बढ़ी, लेकिन पैसेंजर लोड घट गया। इसकी जो वह सामने आई है वह हैरान करने वाली है।
भोपालः मध्यप्रदेश में हवाई जहाज से सफर करने वालों की संख्या में गिरावट आ रही है। यह कमी मानसून के कारण है या फिर वैवाहिक कार्यक्रमों की कमी? लेकिन भोपाल से विमान से सफर करने वालों की संख्या कम हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के आंकड़ों पर नजर डालें तो जून के मुकाबले जुलाई में 20 हजार 552 यात्री कम हो गए। यह बड़ी गिरावट की ओर संकेत करते हैं।
बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में राजधानी से देश के विभिन्न शहरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख 16 हजार 123 थी। वहीं, जून महीने में यह संख्या 136675 थी। इसके आधार पर देखा जाए तो जून के मुकाबले में जुलाई में 20552 यात्री कम हो गए। वहीं, जुलाई में एयरक्राफ्ट मूवमेंट बढ़ा है, लेकिन यात्री संख्या कम हुई है।
उड़ानें बढ़ी पर यात्री घटे
इससे यह साफ हुआ है कि उड़ानों में पैसेंजर लोड कम हो रहा है। बता दें कि गर्मी के सीजन में गोवा, लखनऊ और प्रयागराज की उड़ानें बंद कर दी गई थीं। इसके अलावा इंडिगो ने दिल्ली की एक उड़ान कम कर दी है। वहीं, बेंगलुरू की एक उड़ान के फेरे घटाए गए हैं। यह भी पैसेंजर के कम होने की वजह में से एक है।
अलग अलग महीने के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि अप्रैल 2025 में विमानों के 1014 फेरे लगे थे। इसमें 134560 यात्री सवार हुए। मई में 1366 फेरे लगे, जिसमें 140621 यात्री सवार हुए। जून में 1093 फेरे लगे, जिसमें 136675 यात्री सवार हुए। जुलाई के आकंड़े देखें तो 1106 फेरे लगे और यात्री संख्या 116123 रही।
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।