अमेरिका का एफ-35 फाइटर जेट हुआ क्रैश

पायलट ने कूदकर बचाई जान

अमेरिका का एफ-35 फाइटर जेट हुआ क्रैश

अमेरिका का एक फाइटर जेट एफ-35 बुधवार कोकैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास क्रैश हो गया| जेट के क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई और आसमान में धुआं उठने लगा|

वाशिंगटन  : अमेरिका का एक फाइटर जेट एफ-35 बुधवार कोकैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास क्रैश हो गया| जेट के क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई और आसमान में धुआं उठने लगा| इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है| रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नौसेना ने प्रेस स्टेटमेंट के जरिए घटना को लेकर जानकारी दी है| हादसा क्यों हुआ, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है| कैलिफोर्निया में लेमूर के पास अमेरिकी नौसेना का मास्टर स्ट्राइक फाइटर बेस है| यहां एफ-35सी और एफ/ए-18ई/एफ जेट भी तैनात रहते हैं| फाइटर जेट एफ-35 बुधवार शाम इसी बेस के पास क्रैश हुआ है| क्रैश के तुरंत बाद मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई| नौसेना ने बताया कि एफ-35 फाइटर जेट स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन वीएफ-125 को सौंपा गया था, जिसे रफ रेडर्स के नाम से भी जाना जाता है| वीएफ-125 एक फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन है, जो पायलटों और एयरक्रूज को ट्रेनिंग देती है|
मौजूदा जानकारी के मुताबिक फाइटर जेट क्रैश होने से पहले पायलट ने इजेक्ट कर लिया था| इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है| फिलहाल पायलट की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन विमान पूरी तरह से तबाह हो चुका है| इसी साल 28 जनवरी को अलास्का में एफ-35ए क्रैश हो गया था| इस दुर्घटना में भी पायलट सुरक्षित बच गया था| 28 मई 2024 को न्यू मैक्सिको में एफ-35बी क्रैश हुआ था| इससे पहले 17 सितंबर 2023 को भी एफ-35बी क्रैश हुआ था| इस क्रैश के बाद विमान को लगभग 30 घंटों तक नहीं ढूंढ़ा जा सका था, हालांकि 18 सितंबर को मलबा मिल गया था|

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News