चीन में बाढ़ और भूस्खलन से 34 की मौत
बुलडोजर पर चढ़ाकर लोगों को सुरक्षित निकाला
80 हजार लोगों का रेस्क्यू किया
बीजिंगःचीन की राजधानी बीजिंग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है|सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक बीजिंग के मियुन जिले में 28 और यानछिंग जिले में 2 लोगों की जान गई है| ये दोनों इलाके शहर के बाहरी हिस्सों में स्थित हैं| बाढ़ के चलते बीजिंग से 80 हजार से ज्यादा लोगों को निकाला गया है| इनमें से करीब 17 हजार मियुन जिले से हैं| लगातार बारिश की वजह से बीजिंग के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तक 30 सेंटीमीटर तक पानी गिरने की संभावना जताई गई थी|
बीजिंग से लगे हपेई प्रांत की लुआनपिंग काउंटी में सोमवार को भूस्खलन हुआ| इसमें 4 लोगों की मौत हुई और 8 लोग लापता हैं| स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में नेटवर्क बंद है और संपर्क साधना मुश्किल हो गया है| राजधानी बीजिंग और आस-पास के इलाकों में भारी जल भराव से हालात बेकाबू हो गए हैं| जल-भराव और भू-स्खलन से सड़कों को नुकसान पहुंचा है| इसकी वजह से यातायात रुक गया है| कई इलाकों में पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी भारी बारिश और जल भराव के चलते डूबीं नजर आईं|
बीजिंग में हाई अलर्ट, स्कूल और निर्माण कार्य बंद
बीजिंग प्रशासन ने सोमवार रात 8 बजे टॉप लेवल इमरजेंसी रिस्पॉन्स जारी किया| इसके तहत सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है| निर्माण कार्य और बाहरी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है| चीन सरकार ने हपेई प्रांत को 50 मिलियन युआन की इमरजेंसी सहायता भेजी है| साथ ही चेंगदे, बाओडिंग और झांगजियाकौ जैसे प्रभावित शहरों में राहत कार्यों के लिए केंद्रीय टीमें रवाना की गई हैं| इससे पहले प्रशासन ने मियुन जिले के एक प्रमुख जलाशय से पानी छोड़ने का फैसला किया| यह 1959 में बना था| तब से पहली बार इसका जलस्तर सबसे ज्यादा हो गया था| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बाढ़ में लापता लोगों की तलाश और बचाव पूरी ताकत से करने को कहा है|
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।