ईपीआईसी पर बोले अभिषेक कहा
दो वोटरों का भी नाम हटा कर दिखाएं चुनाव आयोग
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में पश्चिम बंगाल में भी राजनीति गरमाती जा रही है। इधर बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण में मतदाताओं के नाम सूची से हटाये जाने की घटना के सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल सजग है।
कोलकाता/ नई दिल्ली : मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में पश्चिम बंगाल में भी राजनीति गरमाती जा रही है। इधर बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण में मतदाताओं के नाम सूची से हटाये जाने की घटना के सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल सजग है। संसद भवन बादल सत्र में हिस्सा लेने के बाद बाद सांसद और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि आयोग बंगाल के 2 वोटरों के भी नाम हटाकर दिखा दे चुनाव आयोग, समझा देंगे कितने धान में कितना चावल होता है'।तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की टिप्पणी से यह स्पष्ट होता है कि इस मामले में तृणमूल कांग्रेस कितनी गंभीर है। गौरतलब है कि फरवरी में, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग लोगों के नाम पर एक ही ईपीआईसी नंबर वाले वोटर कार्ड हैं। तृणमूल ने इसे पकड़ने के लिए संगठनात्मक स्तर पर एक कार्यक्रम शुरू किया था। कंसल्टेंसी फर्म एआईपीएसी इसमें पूरी तरह से शामिल थी। इस बार, जब चुनाव आयोग ने एसआईआर और नई मतदाता सूची तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है, तो तृणमूल अपनी संगठनात्मक तैयारियों को एक नए स्तर पर ले जाने की भी सोच रही है।