मेट्रो के सामने फिर एक व्यक्ति ने लगाई छलांग
निज संवाददाता : कोलकाता मेट्रो के ब्लू लाइन में फिर कूदने की घटना हुई है। मंगलवार को दमदम स्टेशन के सामने एक व्यक्ति कूद गया। इस वजह से ब्लू लाइन की डाउन ब्रांच पर थोड़ी सर्विस रुकी। इस घटना से ऑफिस टाइम में यात्रियों को बहुत परेशानी हुई। करीब 45 मिनट बाद स्थिति सामान्य हुई।
कोलकाता मेट्रो रेल के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 11:31 बजे दमदम स्टेशन पर एक व्यक्ति मेट्रो के सामने कूद गया। उस समय ट्रेन की स्पीड कम थी। इस वजह से मेट्रो ब्रेक लगाकर रुक गई। उसने ऐसा बड़ा फैसला क्यों लिया, इसकी सही वजह की जांच की जा रही है। मेट्रो के सामने कूदने से ब्लू लाइन की डाउन ब्रांच पर थोड़ी सर्विस रुकी। गिरीश पार्क से शहीद खुदीराम तक मेट्रो सर्विस चालू थी। बाकी बंद थी। करीब 45 मिनट तक इस स्थिति के कारण ऑफिस टाइम में यात्रियों को बहुत परेशानी हुई। वैसे, मेट्रो में सुसाइड या सुसाइड की कोशिश की घटनाएं नई नहीं हैं। इसे रोकने के लिए मेट्रो ने कई कदम उठाए हैं। कई तरह के जागरूकता कैंपेन चलाए जा रहे हैं।
