आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अंडाल एयरपोर्ट को एंबुलेंस प्रदान किया।
जामुड़िया: अंडाल स्थित काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डा को आसनसोल लोकसभा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के सांसद निधि से एंबुलेंस प्रदान किया गया,
सांसद श्री शत्रुधन सिन्हा ने केएनआई के निदेशक कैलाश मंडल को एंबुलेंस की चाबी उनके हांथों में सौपी , ईस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा यह एंबुलेंस एयरपोर्ट के निदेशक के हवाले किया जा रहा है अब से इसका उपयोग आम लोगों और एयरपोर्ट के पैसेंजर के लिए किया जायेगा,
डीएम एस पन्ना बलम ने कहा एयरपोर्ट में एक एंबुलेंस की आवश्कता है आम लोगों के लिए इसके लिए केएनआई के निदेशक ने सांसद से मांग किया था
उसके बाद सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सांसद निधि से 21 लाख रुपए की लागत से यह एंबुलेंस एयरपोर्ट को दिया,
केएनआई के निदेशक कैलाश मंडल ने कहा हमारी मांगों को सांसद महोदय ने स्वीकार किया और एयरपोर्ट को एक एंबुलेंस प्रदान किया ईसके लिए केएनआई उनका आभारी है यह एंबुलेंस अब से यहाँ के जरुरतमंदों और यात्रियों की सेवा में काम आयेगा | इस अवसर पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और डीएम एस पोन्नाबालम, अंडाल बिडिओ देबांजन दत्ता, केएनआई के निदेशक कैलाश मंडल, उप निदेशक सुमन दे, राजादास गुप्ता और डीजीएम (सेफ्टी)अशोक तिवारी तथा अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे,
