2026 बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले BJP की रणनीतिक हलचल तेज
आसनसोल : पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ अब जोर पकड़ने लगी हैं। राजनीतिक गतिविधियाँ बढ़ने के साथ ही बीजेपी भी अपने संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज आसनसोल से एक महत्वपूर्ण राजनीतिक हलचल देखने को मिली।
आसनसोल में BJP की बड़ी संगठनात्मक बैठक
शनिवार को आसनसोल के भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में एक अहम रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में
पुरुलिया, बिष्णुपुर, बांकुरा और आसनसोल विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारी, विधायक, सांसद और वरिष्ठ संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था —
“2026 में बंगाल कैसे जीता जाए?”
बीजेपी नेताओं ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, प्रचार अभियान को नए सिरे से धार देने और पिछले चुनावों में मिली चुनौतियों की समीक्षा पर विस्तार से चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की विशेष मौजूदगी
इस बैठक में वन, परिवेश एवं जलवायु परिवर्तन के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, उनकी मौजूदगी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2026 चुनावी रणनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना है।
बैठक के दौरान जमीनी हालात, स्थानीय मुद्दों, जिलों के राजनीतिक समीकरण और आगे की कार्ययोजना पर खुलकर चर्चा की गई।
आने वाले महीनों में बड़े अभियान की तैयारी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक,
आगामी महीनों में इन जिलों में संगठन विस्तार,
जनसंपर्क अभियान,
और बूथ सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम जोर-शोर से चलाए जाएंगे।
इसके साथ ही 2026 के लिए चुनावी माहौल बंगाल में धीरे-धीरे गर्म होने लगा है, और पार्टियों की यह सक्रियता चुनावी सरगर्मी को और तेज़ कर रही है।
