कोलकाता की सुपरिचित सेवा संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा दो जल प्याऊ का उद्घाटन
On
कोलकाता : कोलकाता की सुपरिचित सेवा संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा मेडिकल कालेज में 25/11/2025 मंगलवार को दो जल प्याऊ का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की स्वस्थ एवं कैबिनेट मंत्री श्री मति शशि पंजा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। एवं श्री मति शशि पंजा जी का स्वागत श्री मति पायल जी नाग ने किया । जोड़ासांको क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक तथा समिति के माननीय अध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता के देख रेख में एवं प्रधानसचिव श्री बिमल दीवान, सहायक-सचिव श्री सुभाष सवालदवाला एवं श्री पवन बंसल एवं श्री जयंतो घोष ( मेडिकल सुपरिटेंडेंट ) के उपस्थिति में किया गया। इस प्याऊ का निर्माण समाजसेवी एवं उधेगपति श्री के ० के सेक्सरिया एवं श्री सिद्धार्थ सेक्सरिया ( स्वागत फर्नीचर उमा प्लास्टिक लिमिटेड ) ने अपने पूर्वज स्वर्गीय हेमलता सेक्सरिया जी के स्मृति में मेडिकल कॉलेज 5 न० गेट के निकट अपने आर्थिक सहयोग से किया।
दूसरा प्याऊ मेडिकल कॉलेज के 1 न० गेट के निकट बनवाया गया इसका निर्माण समाजसेवी एवं उधेगपति श्री मति मिनाक्षी जालान ( पहाड़गोमिअह टी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ) के आर्थिक सहयोग से किया। इन प्याऊ से रोगियों एवं उनके परिवार वालो को शीतल जल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के मार्ग दर्शक श्री राज कुमार जी बोथरा के प्रयास से लगातार प्याऊ का निर्माण हो रहा है। श्री विवेक गुप्ता जी के अपने चिर-परिचित दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से कोलकाता महानगर एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में और भी कई जगहों पर मशीन द्वारा संचालित शीतल जल प्याऊ का निर्माण करने की योजना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्त्ता जय प्रकाश गुप्ता, मनोज चौधरी , अरुण झुनझुनवाला , महेश काबरा, अनु मिश्रा , बंटी खंडेलवाल दिनेश खेमका, दुलार खेमका , ओरीदम सिंह आदि उपस्थिती एवं सहयोग रहा।
Tags:
Related Posts
About The Author
Latest News
04 Dec 2025 09:38:12
आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
