एसएफआई  की पूर्व नेता इमोन ने ममता के 15 साल के विकास का गुणगान किया 

शुरू हुईं तृणमूल में जाने की अटकलें

एसएफआई  की पूर्व नेता इमोन ने ममता के 15 साल के विकास का गुणगान किया 

निज संवाददाता : एसएफआई  की छात्र नेता व मशहूर गायिका इमोन चक्रवर्ती  रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी की छात्रा थीं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार माकपा  छात्र संगठन की कोलकाता जिला समिति की सदस्य भी थीं। लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदल गया है। इमोन की सोच भी बदल गई है।
कुछ दिन पहले, टालीवुड में यह चर्चा ज़ोरों पर थी कि इमोन इस बार तृणमूल के लिए चुनाव लड़ेंगी। गायिका ने उस अफवाह पर पानी फेर दिया। हालांकि, इमोन के सार्वजनिक राजनीति में आने की चर्चा फिर से सक्रिय है। ममता बनर्जी ने मंगलवार को नवान्न में अपनी सरकार के 15 साल के काम का लेखा-जोखा पेश किया।
मुख्यमंत्री ने पिछले 15 सालों में तृणमूल द्वारा मातृभूमि और बंगाल के लोगों के लिए किए गए कामों का लेखा-जोखा दिया। ममता बनर्जी ने कहा-हम इस रिपोर्ट कार्ड को छह भाषाओं में प्रकाशित कर रहे हैं। आज हमने आधिकारिक तौर पर इस रिपोर्ट कार्ड का उद्घाटन किया। हमने इसके लिए एक विशेष गीत भी तैयार किया है। पहले माताएं और बहनें पांचाली गाती थीं। हम पुराने गौरव को वापस लाए हैं। इसमें बंगाली विद्वानों का स्पर्श बना हुआ है। इमोन ने यह गीत गाया है।
इसके बाद इमोन ने गाना शुरू किया। 'मैं विकास की बात करने आई हूं... यह विकास आज लोगों का सम्मान है। जीवन की गुणवत्ता कई गुना बेहतर हुई है', पंचमुख कलाकार इमोन चक्रवर्ती ने पांचाली गाकर दीदी की तारीफ की। इमोन की मधुर धुन में यह गीत सुनकर 'दीदी' अभिभूत हो गईं। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, 'बहुत बढ़िया, बहुत बढ़िया। मेरा मतलब है बहुत सुंदर। मुझे अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं। सब लोग, आइए, इमोन को स्टैंडिंग ओवेशन दें। मैं उन्हें सलाम करती हूं।'
इस दिन ममता बनर्जी ने इमोन का आभार जताया। शशि पांजा और चंद्रिमा भट्टाचार्य ने शाल ओढ़ाकर कलाकार का स्वागत किया। इस दिन की घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए। क्या इमोन सच में 2026 में तृणमूल के लिए चुनाव लड़ेंगी?  इस साल इमोन अपने पति नीलांजन के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर काली पूजा में दिखाई दीं थीं। तब से ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इमोन चुनाव लड़ेंगी। 
इमोन ने कहा--दीदी को मेरे गाने बहुत पसंद हैं। वह हमेशा ऐसा कहती हैं। मुझे लगता है कि वह मेरे गानों की बहुत बड़ी श्रोता हैं, ठीक मेरे दूसरे श्रोता की तरह। मैं हमेशा वैसा ही प्यार पाना चाहती हूं। अगर मुझे कभी कोई प्रपोज़ल मिला, तो मैं उनसे इस बारे में ज़रूर बात करूंगी, डिस्कस करूंगी, सोचूंगी, देखूंगी। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News