सद्भावना सम्मेलन 2025: आसनसोल में दो दिवसीय श्री सतपाल जी महाराज आध्यात्मिक कार्यक्रम,
विभिन्न तीर्थों से आए संत-महात्माओं का प्रवचन
मानव उत्थान सेवा समिति शाखा आसनसोल के तत्वावधान में 22 व 23 नवंबर 2025 (शनिवार एवं रविवार) को दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आसनसोल के पोलो ग्राउंड, चित्रा सिनेमा के पास, बर्नपुर रोड, आसनसोल में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा।
इस सद्भावना सम्मेलन में देश के विभिन्न तीर्थों से पधारे संत-महात्मा अपने आध्यात्मिक अनुभवों पर आधारित कथन एवं प्रवचन देंगे, जो मानव कल्याण और सद्भावना के संदेश को आगे बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे —
कालिंदी बाई जी, कोलकाता
महात्म श्री हरसिवरन जी
महात्म प्रभातकरण जी
बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में महात्मा हरि शांतिक आनंद जी ने बताया कि सद्भावना सम्मेलन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आसनसोल के उषाग्राम में आश्रम का निर्माण किया गया है, जो स्थानीय भक्तों के लिए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इसके अलावा समाजसेवी एवं अध्यात्मतत्वज्ञ परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज के सद्भावना व ओजस्वी उपदेश भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे।
आयोजक समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार और मित्रों सहित इस सम्मेलन में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक प्रवचनों का लाभ उठाएं और मानव उत्थान के संदेश को आत्मसात करें।
कार्यक्रम स्थल:पोलो ग्राउंड, चित्रा सिनेमा के पास, बन्नीपुर रोड, आसनसोल (प.ब.)
तारीख: 22 व 23 नवंबर 2025
समय: शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक
आयोजक:श्री हंस सत्संग भवन, मानव उत्थान सेवा समिति, आसनसोल
