सरकारी अस्पताल में दलाली का धंधा 

सर्विस देने के नाम पर पैसे ऐंठने के आरोप में दो गिरफ्तार

सरकारी अस्पताल में दलाली का धंधा 

निज संवाददाता : सरकारी अस्पतालों में दलाली का धंधा कोई नई बात नहीं है। कभी आरोप लगता है कि अस्पताल में बेड दिलाने के नाम पर पैसे लिए जाते हैं, तो कभी दूसरी सर्विस देने का लालच दिया जाता है। इस बार पुलिस ने एसएसकेएम और कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से ऐसे ही आरोप में दो 'दलालों' को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों पर बहुत दबाव होता है। वहां हमेशा आसानी से बेड नहीं मिलते। हालांकि, कई मरीजों के परिवार वाले अस्पताल में बेड की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। दलाली का धंधा उनकी इसी मजबूरी का फायदा उठाता है। आरोप है कि अस्पताल में बेड का इंतज़ाम कराने के एवज में मोटी रकम वसूली जाती है। इसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में दलाली का धंधा चलाने के आरोप में सचिन राउत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आए एक मरीज को बेड दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये मांगे। लेकिन, मरीज के परिवार ने कहा कि वे इतने पैसे नहीं दे सकते। बातचीत हुई। आखिर में पांच हजार रुपए में बात बनी। लेकिन, मरीज के परिवार का आरोप है कि पांच हजार टका देने के बाद भी अस्पताल ने बेड नहीं दिया। उस शिकायत के आधार पर बहुबाजार थाने की पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी ओर, एसएसकेएम में भी दलाल गैंग के आरोप लगे हैं। वहां भी मरीज के परिवार को सर्विस देने के नाम पर पैसे ऐंठने के आरोप में गुलाम रसूल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली