कसबा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला

बाइक सवारों ने पीड़िता के पिता को दी धमकी

कसबा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला

निज संवाददाता : कसबा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में एक नया मोड़ आया है। बताया जाता है कि पीड़िता के पिता को कुछ बाइक सवारों ने धमकी दी है। बाइक सवार दो लोग पीड़िता के पिता के पास आए और उनको धमकी देते हुए केस वापस लेने को कहा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। 

यह घटना बुधवार को तब सामने आई जब पीड़िता के पिता ने बारुईपुर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिल गई है और मामले की जांच कर रही अभियोजन टीम को भी सूचित कर दिया गया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि वे धमकी देने वाले लोगों को पहचान नहीं पाए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मालूम हो कि साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की एक प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 25 जून की शाम को कॉलेज के अंदर ही एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्रों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस पूरे घटना की रिपोर्ट दो महीने बाद दर्ज कराई गई थी। इसके बाद जांच अधिकारियों ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। फिलहाल सभी आरोपी कोर्ट से जमानत लेकर अभी बाहर हैं और मुकदमे की सुनवाई जल्द ही शुरु होने वाली है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली