कसबा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला
बाइक सवारों ने पीड़िता के पिता को दी धमकी
निज संवाददाता : कसबा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में एक नया मोड़ आया है। बताया जाता है कि पीड़िता के पिता को कुछ बाइक सवारों ने धमकी दी है। बाइक सवार दो लोग पीड़िता के पिता के पास आए और उनको धमकी देते हुए केस वापस लेने को कहा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह घटना बुधवार को तब सामने आई जब पीड़िता के पिता ने बारुईपुर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिल गई है और मामले की जांच कर रही अभियोजन टीम को भी सूचित कर दिया गया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि वे धमकी देने वाले लोगों को पहचान नहीं पाए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
मालूम हो कि साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की एक प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 25 जून की शाम को कॉलेज के अंदर ही एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्रों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस पूरे घटना की रिपोर्ट दो महीने बाद दर्ज कराई गई थी। इसके बाद जांच अधिकारियों ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। फिलहाल सभी आरोपी कोर्ट से जमानत लेकर अभी बाहर हैं और मुकदमे की सुनवाई जल्द ही शुरु होने वाली है।
