कुम्भ स्नान 2026 मे करवाएंगे ढाई हजार लोगों को चार धामों की यात्रा, कृष्णा प्रशाद
2025 मे दो हजार पचास लोगों का करवाए थे कुम्भ स्नान
आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के कल्ला मोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय मे समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने 2026 मे ढाई हजार लोगों को चार धाम की यात्रा करवाने की घोषणा कर दी है, इस चार धाम मे गया जी, अयोध्या, काशी, और वृन्दावन है, इसके अलावा कृष्णा प्रसाद ने आसनसोल मे सामूहिक विवाह करवाने का भी आयोजन किया है, साथ ही सात दिवशीय भागवत पाठ का आयोजन करवाने का भी ऐलान कर दिया है, जिस भागवत पाठ मे उन्होने बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, देवकी नन्द व प्रदीप मिश्रा को भी आमंत्रित किया है, इसके अलावा उन्होंने हजारों पुरोहितों और संतों की उपस्थित मे हवन यज्ञ करवाने की भी घोषणा की है, उन्होंने कहा है की 15 नवंबर 2026 छठ है, जो छठ 16 नवंबर तक चलेगा, छठ के दौरान जिस तरह से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है, ठीक उसी तरह चलेगा, वहीं 18 नवंबर 2026 को भागवत पाठ का आयोजन शुरू होगा जो 24 नवंबर तक चलेगा, वहीं भागवत पाठ ख़त्म होते ही, 25 नवंबर को एक सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिस सामूहिक विवाह मे हिंदू, मुस्लिम और सिख ईसाई हर जाती धर्म के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, उनका विवाह उनके धर्म से करवाने की वेवस्था तो होगी ही साथ मे कोर्ट रजिस्ट्री भी करवाने की वेवस्था की जाएगी, वहीं 26 नवंबर को एक हवन का आयोजन किया जाएगा, जिस हवन कार्यक्रम मे एक हजार साधु संत और पुरोहित भाग लेंगे वहीं 2027 और 28 मे करीब ढाई हजार लोगों को देश के चार धाम का दर्शन करवाने का काम किया जाएगा ठीक उसी तरह जिस तरह कुम्भ स्नान का कार्यक्रम किया गया था
