दबाव से हुई मौतों पर जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

सीईओ ने बीएलओ की सराहना की

दबाव से हुई मौतों पर जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट


निज संवाददाता : बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)  को लेकर बवाल मचा हुआ है। एसआईआर  के कारण बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) ने काम से संबंधित तनाव को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने जिला मजिस्ट्रेटों से बीएलओ  की सहायता करने को कहा है।
कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अग्रवाल से मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान के दौरान बीएलओ  द्वारा झेले जा रहे कार्य संबंधी तनाव के बारे में सवाल किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने चार जिलों के जिलाधिकारियों से एसआईआर  अभियान के दौरान मरने वाले बीएलओ  की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी है।
अग्रवाल ने कहा-हमें शिकायतें मिल रही हैं कि बीएलओ  दबाव में हैं और कुछ बीमार पड़ रहे हैं। हमने जिलाधिकारियों (डीएम) से उनकी सहायता करने को कहा है। ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ बीएलओ  की मृत्यु हो गई है। हमने चार जिलों के डीएम से पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजने को कहा है।  उन्होंने कहा-हमें एक या दो दिन में उनकी रिपोर्ट मिल जाएगी। उसके बाद ही हम कार्रवाई कर पाएंगे और उसके आधार पर हम भारत के चुनाव आयोग को सूचित कर पाएंगे कि बीएलओ  की मौत एसआईआर  के कारण ड्यूटी पर हुई।
हालांकि इस दौरान उन्होंने विवाद के राजनीतिक पहलुओं पर टिप्पणी करने से परहेज किया और कहा-निश्चित रूप से बीएलओ  का काम बहुत कठिन है। क्योंकि उन्हें हर जगह जाना पड़ता है। उन्हें फॉर्म इकट्ठा करने होते हैं, फॉर्म देने होते हैं और उन्हें डिजिटल बनाना होता है। यह कोई आसान काम नहीं है। इसलिए बीएलओ इस पूरे काम में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं।
यह बयान पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर बीएलओ  द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) प्रक्रिया के तहत अत्यधिक कार्य दबाव के विरोध में प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद सामने आया। आंदोलनकारी बीएलओ  ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सीईओ कार्यालय में घुसने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे मामूली झड़प हुई।
इससे पहले दिन में बीएलओ  अधिकार रक्षा समिति के सदस्यों ने उत्तर कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट से मध्य कोलकाता स्थित सीईओ कार्यालय तक जुलूस निकाला। उन्होंने सीईओ कार्यालय के मुख्य द्वार को प्रतीकात्मक रूप से बंद करने के लिए ताले और बेड़ियां ले रखी थीं। कार्यालय पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सीईओ कार्यालय परिसर में घुसने की कोशिश में पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया। बीएलओ  ने चुनाव आयोग पर एसआईआर  के दौरान अत्यधिक और अमानवीय कार्य दबाव के बारे में उनकी शिकायतों का समाधान न करने का आरोप लगाया। समिति ने यह भी आरोप लगाया कि बीएलओ  बीमार पड़ रहे हैं और उनमें से दो ने तनाव के कारण आत्महत्या कर ली।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा आसनसोल : रोड पर का ‘दौड़ात्म्य’, BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल का हंगामा
    आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सेल-आई एस पी द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
आईसीडीएस सेंटर में दी गई मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का प्रदर्शन
'दंडकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक अखंड पूरा किया, 2000 वैदिक मंत्र कंठस्थ
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ, देश में दूसरा स्थान
पुतिन के दौरे से पहले किले में तब्दील कर दी गई दिल्ली