पश्चिम बंगाल सरकार ने शुरू की मोबाइल स्वास्थ्य सेवा, मेयर विधान ने किया उद्घाटन
On
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एक व्राम्यमान (मोबाइल) स्वास्थ्य सेवा वाहन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में पश्चिम बर्धमान जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेख यूनुस सहित कई पार्षद मौजूद थे।
मेयर विधान उपाध्याय ने फीता काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार लोगों तक सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रयासरत हैं।
मेयर ने बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं और समय पर चिकित्सीय जांच करा लेते हैं, लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे ऐसा नहीं कर पाते। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए इस व्राम्यमान चिकित्सालय की शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि पूरे पश्चिम बर्धमान जिले में इस तरह के पाँच व्राम्यमान चिकित्सा वाहन शुरू किए गए हैं, जहाँ 39 प्रकार की दवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
Tags:
Related Posts
About The Author
Latest News
04 Dec 2025 09:38:12
आसनसोल: आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बुधवार सुबह जीटी रोड से जुड़ने वाले व्यस्त हटन रोड
