आलम बाजार के श्री श्री सत्यनारायण मंदिर का होगा कायाकल्प

संपन्न हुई भूमि व वास्तु पूजन

आलम बाजार के श्री श्री सत्यनारायण मंदिर का होगा कायाकल्प

WhatsApp Image 2025-07-31 at 12.55.05 PM (2)

निज संवाददाता : उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर के आलम बाजार स्थित श्री श्री सत्यनारायण मंदिर अब भव्य स्वरूप में दिखाई देगा। मंदिर निर्माण के लिए नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए गुरुवार को अनुष्ठानिक तौर पर भूमि और वास्तु पूजन का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बरानगर की विधायिका सायंतिका बनर्जी, 7 नंबर वार्ड की पार्षद नीलू गुप्ता समेत कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति देखी गई। भूमि व वास्तु पूजन के मुख्य आयोजक और नए स्वरूप में निर्माण होने वाले मंदिर के प्रधान ट्रस्टी अजय गुप्ता ने बताया कि हिंदी भाषी बहुल इलाका आलम बाजार का शताब्दी प्राचीन श्री श्री सत्यनारायण मंदिर की हालत वर्षों से जर्जर थी। मंदिर के भीतर प्रवेश करने वाले भक्तों के लिए खतरा बना हुआ था। एक जर्जर मंदिर में भगवान विराजेंगे, यह भक्तों को उचित नहीं लग रहा था। इसलिए उन्होंने मंदिर को ढहाकर नए स्वरूप में मंदिर का निर्माण करने का संकल्प लिया। वार्ड नंबर 5 के अधीन पुराने मंदिर की जगह पर ही भव्य और नए स्वरूप में मंदिर का निर्माण होगा। नए मंदिर की संरचना,  दीवारों,  छत,  मूर्तियों और अन्य कलाकृतियों को बदला जाएगा। इस अवसर पर 5 नंबर वार्ड के पार्षद आरिफ़ हुसैन समेत कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

संपन्न हुई भूमि व वास्तु पूजन

Tags:

About The Author

Ajay Kumar Mohta Picture

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।

Advertisement

Latest News