यूपी में पोल्ट्री फार्म खोलने पर 10 साल तक नहीं आएगा कोई बिजली बिल
साथ मिलेंगे ये और बड़े फायदे
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो योगी सरकार आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आई है. यूपी सरकार कुक्कुट विकास नीति के तहत पोल्ट्री फार्म (मुर्गी पालन) खोलने पर बंपर फायदे दे रही है. इस योजना के तहत न सिर्फ आपको बिजनेस शुरू करने के लिए आसानी से लोन मिलेगा, बल्कि सरकार उस लोन का ब्याज भरने में भी आपकी मदद करेगी और साथ ही बिजली बिल और जमीन की रजिस्ट्री पर भी भारी छूट देगी.
क्या-क्या फायदे मिलेंगे?
योगी सरकार की इस योजना का मकसद मुर्गी पालन को एक बड़े उद्योग के रूप में विकसित करना है. इसके तहत आपको कई तरह की सरकारी मदद मिलेगी:
ब्याज पर सब्सिडी
अगर आप कमर्शियल लेयर फार्म (अंडे देने वाली मुर्गियों का फार्म) या ब्रॉयलर पैरेंट फार्म (चूजे पैदा करने वाला फार्म) खोलते हैं, तो बैंक से लिए गए लोन पर लगने वाले ब्याज में सरकार 5 सालों तक 7 प्रतिशत की छूट देगी. इसका मतलब है कि आपके लोन का एक बड़ा हिस्सा सरकार भरेगी. आपको कुल लागत का सिर्फ 30% पैसा अपनी जेब से लगाना होगा, बाकी 70% बैंक लोन मिल जाएगा.
