खेला होबे दिवस पर दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
79 वें स्वतंत्रता दिवस तथा खेला होबे दिवस के अवसर पर नगर निगम के वार्ड 26 में दिना बंधु स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीपीएल सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कोलकाता : 79 वें स्वतंत्रता दिवस तथा खेला होबे दिवस के अवसर पर नगर निगम के वार्ड 26 में दिना बंधु स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीपीएल सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक तथा मंत्री डॉ. शशि पांजा व स्थानीय पार्षद रोबिन चटर्जी ने किया। इस मौकेपर मंत्री ने आयोजकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आपसी सौहर्द को बनाये रखने का सबसे उत्तर जरिया खेल है। वर्तमान में कुछ राजनीतिक पार्टियां इस आपसी सौहार्द को बिगाड़ना चाहती है। हमें हर परिस्थितियों में एकजुट रहना है। आयोजक सुजल गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस प्रतियोगिता के स्वरूप को औऱ बृहद किया जायेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदित्य, राहुल, अर्जुन, धीरज, विक्की, ऋषि,आदित्य, छोटू, आयुष,शिवम व अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।