रेल यात्रियों के लिए शुरू हो रही है ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ स्कीम

बेस किराये पर 20 फीसद की छूट मिलेगी

रेल यात्रियों के लिए शुरू हो रही है ‘राउंड ट्रिप पैकेज’  स्कीम

त्रियों के लिए प्रयोगात्मक तौर पर एक नया ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ स्कीम शुरू करने जा रही है। इस स्कीम में रिटर्न जर्नी के बेस किराये पर 20 फीसद की छूट मिलेगी।

निज संवाददाता : भारतीय रेल यात्रियों के लिए प्रयोगात्मक तौर पर एक नया ‘राउंड ट्रिप पैकेज’  स्कीम शुरू करने जा रही है। इस स्कीम में रिटर्न जर्नी के बेस किराये पर 20 फीसद की छूट मिलेगी। यह योजना 14 अगस्त से लागू होगी,  जिसे त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। रेल सूत्रों ने यह जानकारी दी।  
इस स्कीम के तहत पहला टिकट बुकिंग 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर की यात्रा अवधि के लिए किया जा सकेगा, जबकि वापसी टिकट की बुकिंग अवधि 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक तय की गई है। 'कनेक्टिंग जर्नी फीचर'  का उपयोग करके  एक ही यात्री के नाम पर आने-जाने का टिकट बुक करने पर ही यह छूट मिलेगी। हालांकि, फ्लेक्सी किराया वाली राजधानी,  दुरंतो और शताब्दी ट्रेनें इस सुविधा से बाहर रहेंगी।
रेल अधिकारियों ने बताया कि वापसी टिकट के लिए अलग एडवांस रिजर्वेशन पीरियड नहीं होगा और छूट केवल बेस किराये पर ही मिलेगी।
इधर,  तृणमूल कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर आरोप लगाया है कि भाजपा ने बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा को नजरअंदाज किया है। पार्टी का आरोप है कि रेल दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रा पर छूट दे रही है,  लेकिन दुर्गापूजा को छोड़कर सांस्कृतिक भेदभाव दिखा रही है। तृणमूल का कहना है कि भाजपा के लिए बंगाल की परंपराओं का कोई महत्व नहीं है, क्योंकि दुर्गापूजा से उन्हें चुनावी लाभ नहीं मिलता। इस बयान से एक बार फिर बंगाल और बंगाली विरोधी भावनाओं का मुद्दा उभर आया है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News