मुजफ्फरपुर में एन.सी.ई.आर.टी. की नकली किताबों की बिक्री का हुआ भंडाफोड़
दो लोग हिरासत में , 30 लाख रुपए से अधिक की किताबें जब्त
अजय कुमार पाण्डेय / गजनफर इकबाल
मुजफ्फरपुर ( बिहार ) : एन.सी.ई.आर.टी. कोलकाता की लीगल टीम, ग्रामीण एस.पी तथा टाऊन थाना ने संयुक्त रूप से कल शंकर पुस्तक भंडार में मारा छापा। एन.सी.ई.आर.टी. को गुप्त सूचना मिली कि मोतीझील के पास एस.एस.पी. ऑफिस के पीछे पी.एन. राय गली में शंकर पुस्तक भंडार नामक दुकान में एन.सी.ई.आर.टी. की नकली किताबें छपवाकर बेची जा रही है। पहले तो इसकी कोलकाता की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची। फिर स्थानीय दुकानदारों और कुछ छात्रों से गुप्त रूप से जानकारी जुटाई। फिर ग्रामीण एस.पी. के तत्वावधान में टीम का गठन कर दुकान, मकान और गोदाम में एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान एन.सी.ई.आर.टी. के अलावा बी.टी.बी.सी. की नकली किताबें भी मिली है, जिसका अनुमान करीब तीस लाख रुपया बताया जा रहा है। कॉपी राईट एक्ट के तहत टाऊन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को इसके पीछे किसी बड़े गैंग और नेटवर्क का भी हाथ होने की संभावना लग रही है। सूत्रों की मानें तो ये किताबें स्थानीय स्तर पर छपवाई जा रही हैं। पुलिस ने शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले से अवगत करा दिया है। ग्रामीण एस.पी. राजेश सिंह ने कहा कि यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। नकली किताबें बेचकर असली की कीमत दुकानदार वसूल रहा है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा। इसमें जो भी संलिप्त पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।